जबलपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । 14 अगस्त 1947 देश के विभाजन की पीड़ा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की आग में जलकर लाखो लोगो को अपने घर से विस्थापित, होना पड़ा, उन लाखो लोगो की पीड़ा को व्यक्त करने विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस पर हम एकत्र होकर आने वाली पीढ़ी को उस विभीषिका से अवगत करा रहे है, यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने गुरुवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जबलपुर महानगर द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार गुजराती मंडल सिविक सेंटर में कही।
इसके पूर्व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर द्वारा मालवीय चौक से वन्दे मातरम चौक सिविक सेंटर तक मौन जुलुस निकाला गया, जहाँ प्रदर्शनी के माध्यम से विभाजन के दंश को चित्रों के साथ प्रस्तुत किया गया।
मौन जुलुस में हाथो में भारत माता की जयकारे की तख्तीया लिए भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकिरण साहू, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू मौन जुलुस में शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष सोनकर ने कहा विभाजन की विभीषिका का दंश तत्कालित लोगों के जीवन एवं परिवार को बरवाद करने वाला था विभाजन में कई परिवार बंटवारे की बाली चढ़े आज उन्हें याद करने का दिन है देश की अखंडता पर मजबूत प्रहार भारत का विभाजन था, अखंड भारत पर बड़ा कुठाराघात था, जहां आज भारत के नागरिक अखंड भारत की कल्पना पर दृढ़ निश्चयी है आजादी के समय हुआ विभाजन अखंड भारत की कल्पना पर सबसे बड़ा हमला था और यह सिर्फ तत्कालीन सत्ता की लालच में हुआ।
उन्होंने कहा 14 अगस्त 1947 के दिन विभाजन का वह समय था जब हमारे लोगों ने अपना सब कुछ गंवाया है, देश के बंटवारे को बुलाया नहीं जा सकता विभाजन में देश के लाखों भाइयों बहनों को विस्थापित होना पड़ा एवं अपनी जान गंवानी पड़ी जिसका दर्द आज भी देश के कई परिवारों के मन में है
सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जब 15 अगस्त को हमारा देश आजाद हुआ उसके ठीक एक दिन पहले जो हुआ उसकी कल्पना मात्र से हमारे रूह कांप जाती है। उस समय विभाजन पर जब भारत के दो हिस्से हुए तब पाकिस्तान में रहने वाले लोगों को वाहन से बजाया गया और पल भर में उन्हें अपना परिवार अपनी जमीन छोड़ना पड़ी, मानवीय दृष्टिकोण से बहुत गलत काम हुआ पाकिस्तान की और से लाशों से भरी ट्रेन भारत वापस आती थी हमारी माताओं बहनों की समान और मर्यादा को यार तार करने का काम किया गया। भारत को आजादी तो मिली पर उसका हमे बड़ा मूल्य चुकाना पड़ा है साथ में यह विभीषिका का दंश झेलना पड़ा यह सब हमारी आने वाली पीढ़ी को पता होना चाहिए ताकि उन्हें पाकिस्तान की हरकत भी पता हो।
इस अवसर पर महामंत्री पंकज दुबे, रजनीश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभात साहू, जीएस ठाकुर, डॉ जितेंद्र जामदार, शरद अग्रवाल, राममूर्ति मिश्रा, एसके मुद्दीन, अरविन्द पाठक, संदीप जैन, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
सिर्फ लव या अरेंज नहीं! हिंदू धर्म में होतीˈ हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
एक कामकाजी महिला के घर का ए सी खराबˈ हो गया । उसने मेकैनिक को फोन किया…
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवर बनानेˈ का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
नदी के पानी पर चलती दिखी महिला तो पूजनेˈ लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटीˈ वापिस जब पति को लगी खबर तो