भोपाल, 25 मई . राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके में रविवार सुबह करंट लगने से एक दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि घटना के समय बच्ची घर में खेल रही थी और अचानक उसने लोहे का कूलर छू लिया, जिससे करंट लगते ही वह बेहोश हो गई. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार यह मामला भोपाल के ईदगाह हिल्स इलाके का है. वाजपेयी नगर में रहने वाले हामिद नगर निगम में सफाईकर्मी हैं. उनकी दो साल की बेटी अजरा रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. पिता हामिद ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. उनकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि बच्ची को कूलर से करंट लग गया है. हामिद ने बताया कि मैं तुरंत घर पहुंचा और बच्ची को लेकर हम अस्पताल भागे, लेकिन तब तक वह बेसुध हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची घर में खेल रही थी, इसी दौरान उसने लोहे का कूलर छू लिया. करंट लगते ही वह बेहोश हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. शाहजहानाबाद थाना प्रभारी यूपी चौहान ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. उन्होंने कहा, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी, हालांकि परिजन करंट लगने की बात कह रहे हैं. मामले की जांच जारी है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
देश भर में 7 जून को मनाई जाएगी बकरीद, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने किया एलान
मारा गया इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन, नेतन्याहू ने भी कर दी हमास नेता मोहम्मद सिनवार की मौत की पुष्टि
India Takes Strict Steps To Deal With Chinese Espionage : चीनी जासूसी के खतरे से निपटने के लिए भारत का सख्त कदम, सीसीटीवी समेत अन्य निगरानी उपकरणों की सरकारी लैब में होगी टेस्टिंग
'हम आप पर नजर रखेंगे', स्टूडेंट वीजा देने से पहले होगी कड़ी जांच, अमेरिका ने किया ऐलान
अलीगढ़ मॉब लिंचिंग के पीड़ितों को मुआवजा मिले : चंद्रशेखर