अनूपपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के एक युवक का फोटो बिहार में कांग्रेस के वोटर अधिकार यात्रा में प्रधानमंत्री को गाली देने के मामले में वायरल किया जा रहा है। जिसकी शिकायत युवक ने जिले के कोतमा थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञात हो कि सोशल मीडिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने फोटो शेयर कर युवक को प्रधानमंत्री को गाली देने वाला बताया।
शिकायतकर्ता युवक नेक मोहम्मद पुत्र गुलशेर मोहम्मद निवासी ग्राम पंचखुरा थाना कोतमा ने शुक्रवार की शाम कोतमा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो निकालकर इसका उपयोग बिहार राज्य के चुनावी माहौल में गलत तरीके से किया जा रहा है और युवक को मोदी जी को गाली देने वाला बताया जा रहा है। शिकायत में युवक ने बताया कि अलग-अलग लोगों की आईडी से उसकी फोटो को प्रधानमंत्री को गाली देने वाले व्यक्ति के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री को गाली देने वाला भाजपा का ही कार्यकर्ता है। युवक ने शिकायत में बताया कि इससे उसका कोई लेना-देना नहीं है और ना ही वह कभी बिहार गया। वह सिर्फ अनूपपुर जिले में भाजपा का कार्यकर्ता है।
थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला का कहना है की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान का कहना है कि शिकायत की जानकारी मिली है यह मानहानि के अपराध के अंतर्गत आता है। शिकायतकर्ता को यह सलाह दी गई है कि वह मामले की शिकायत न्यायालय में करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर करें।
इस मामले पर नेक मोहम्मद रिजवी ने बताया कि भोपाल के कुछ लोगों ने उनकी फोटो देखने के बाद इसकी सूचना उन्हें दी। जिसमें उनकी फोटो लगाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसकी शिकायत थाने में उन्होंने दर्ज कराई है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने शेयर किया था फोटो
इस फोटो को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने X पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा का गमछा गले में डाले एक युवा की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- प्रधानमंत्री मोदी को गाली देने वाला मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है। बल्कि वह भाजपा का फटका ओढ़े हुए दिखता है
इसे बताया था भाजपा का षड्यंत्र
चंदन यादव ने लिखा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भी उसकी तस्वीर है। उसे भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे का सदस्य बताया जा रहा है। ऐसे में वोट चोरी के खिलाफ जननायक राहुल गांधी जी के आंदोलन से उपजे जनाक्रोश से ध्यान भटकाने के लिए गाली कांड को भाजपा का षड्यंत्र ही मानना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
Apprentice Vacancy 2025: इंडियन ऑयल में ITI, डिप्लोमा और ग्रेजुएशन के लिए मौका, अप्रेंटिस की निकली नई भर्ती
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह`
BSNL Double Dhamaka: पुराने दाम में डबल फायदा, Jio और Airtel आस-पास भी नहीं