रोहतक , 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला रोहतक इकाई की नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की पहली बैठक रविवार भाजपा प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में जिलाध्यक्ष एडवोकेट रणवीर सिंह ढाका की अध्यक्षता में संपन्न हुई । उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा को अपना राजनीतिक सफर व पार्टी में पूर्व में रहे अपने दायित्वों का जिक्र करते हुए परिचय दिया ।पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री फणींद्रनाथ शर्मा ने कहा संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में समर्पण भाव से कार्य करे ताकि संगठन और पार्टी और अधिक मजबूत हो सके । पार्टी का कार्य करते करते ही हम अपने क्षेत्र में अपनी पहचान और राजनीतिक व्यक्तित्व का निर्माण कर सकते है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दायित्वान कार्यकर्ताओं का फ़र्ज़ बनता है कि वो पार्टी के सभी कार्यक्रमों में समाज के अंतिम व वंचित व्यक्तियों को जोड़ना का कार्य करें । रणवीर सिंह ढाका ने कहा पार्टी नेतृत्व ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों में विश्वास व्यक्त करते हुए आप को जो दायित्व दिया है ,आप उस में खरा उतरेंगे ऐसी पार्टी आप से अपेक्षा रखती है । पार्टी नेतृत्व द्वारा जो भी कार्य जिला इकाई को दिया जाएगा हम सभी पदाधिकारी गंभीरता के साथ क्रियान्वयन करेगें ।
पंकज भारद्वाज ने बताया कि बैठक में सभी उपाध्यक्ष क्रमशः नवीन ढुल, सुखबीर चंदेलिया, उदयभान मालिक, सरपंच चुन्नीलाल,वीना सिक्का एवम् एडवोकेट संदीप जांगड़ा और महामंत्री अभिनंदन शर्मा व नितिन जैन तथा जिला सचिवों में एडवोकेट शिव कुमार परमार,बबीता सोनी, सरपंच कश्मीरी देवी,रेखा रोहिल्ला,अंकुश सांसी एडवोकेट अंकित शर्मा,जिला आई टी प्रमुख विकास पंवार, ज़िला मीडिया प्रभारी पंकज भारद्वाज,जिला सोशल मीडिया प्रमुख अंकित गर्ग, जिला कार्यालय प्रमुख वीरसिंह हुड्डा, मन की बात के ज़िला संयोजक राजकमल सहगल उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
ट्रैविस केल्स की सोलो ड्राइव और टेलर स्विफ्ट का पारिवारिक समर्थन
मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी
बीएमसी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे तो असर पड़ेगा : हुसैन दलवई