सेनापति (मणिपुर), 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर के सेनापति जिले में चल रहे एक विशेष अभियान के तहत अब तक 2,412 लोगों की पहचान और जांच की गई है। यह अभियान अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों और बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा कर रहे लोगों की पहचान के लिए चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा गुरुवार को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 170 व्यक्ति बिना इनर लाइन परमिट (आईएलपी) के पाए गए, जबकि 134 लोगों के पास समाप्त हो चुकी आईएलपी थीं। सभी को तुरंत माओ गेट आईएलपी काउंटर भेजा गया, जहां से उन्हें वैध अनुमति प्राप्त करनी पड़ी।
यह विशेष ड्राइव पिछले सप्ताह शुरू की गई थी और यह सेनापति जिला पुलिस टास्क फोर्स की निगरानी में चल रही है। यह अभियान नेशनल हाईवे-2, मरम-पेरेन रोड, ताडुबी-तोल्लोई रोड और विभिन्न इंटर-विलेज मार्गों पर चलाया जा रहा है, जो जिले के सभी पुलिस थानों के अधीन आते हैं।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब तक किसी भी अवैध प्रवासी या विदेशी नागरिक का पता नहीं चला है, लेकिन सभी बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर सख्त जांच जारी है। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा।
गौरतलब है कि इनर लाइन परमिट (आईएलपी) मणिपुर समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में लागू एक विशेष यात्रा दस्तावेज है, जिसका उद्देश्य स्थानीय जनजातीय और मूल समुदायों की रक्षा करना है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
'छावा' मेरे दिल के बेहद करीब साहस और गौरव की यात्रा : विक्की कौशल
जिनका वोट बैंक जब्त, वही चोरी का आरोप लगाएंगे : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Travel Tips: आप भी जा सकते हैं भाई बहनों के साथ में घूमने के लिए इन खूबसूरत सी जगहों पर
पीएम मोदी SCO बैठक में होंगे शामिल, खबर सुनते ही खुश हो गया चीन, जिनपिंग के भोंपू ने शुरू कर दी भारत की तारीफ
दीर्घायु के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा के अनोखे उपाय