उज्जैन, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन के माकडौन के समीप ग्राम नादेड़ में बुधवार को मुरम की खदान में नहाने गए दो बालक डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने यह घटना जब परिजनों को बताई तो हडक़ंप मच गया. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों के शव बाहर निकाल लिए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
माकड़ौन थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम नांदेड में स्थित माता मंदिर में बुधवार को भंडारे का आयोजन था. यहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. मंदिर से कुछ ही दूरी पर मुरम की खदान में भरे पानी में नहाने के लिए कुछ बच्चे पहुंच गए. जहां पर गहरे पानी में जाने के कारण आशीष पिता दिलीप 11 साल और धमेन्द्र पिता लालजीराम 14 साल दोनों निवासी ग्राम बोल्डीया डूब गए. उनके साथ आए बच्चों ने जब यह देखा तो वह मंदिर में पहुंचे और परिजनों को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने कुछ ही देर में दोनों बच्चों को निकाल लिया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
बसोहली महोत्सव-पारंपरिक खेलों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया गया
मुख्यमंत्री योगी से अतीक के बेटे अली की गुहार जो होना था हो गया, मुझे बचा लीजिए !
आज मेष से मीन राशि तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन ? एक क्लिक में जाने किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे रखना होगा सतर्क
युवा मोर्चा का सेवा संकल्प : रक्तदान शिविर में 13 युवाओं ने दिया जीवनदायिनी रक्त
प्राइम वॉलीबॉल लीग सीज़न 4 : मेज़बान हैदराबाद ब्लैक हॉक्स और मौजूदा चैंपियन कालीकट हीरोज़ के मुक़ाबले से होगा आगाज़