फिरोजाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वरिष्ठ Superintendent of Police सौरभ दीक्षित ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड सलामी ली. इस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों को दौड़ भी लगवाई. साथ ही बाधा ड्रिल की सम्पूर्ण कार्रवाई कराई.
वरिष्ठ Superintendent of Police ने रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी ग्रहण की. तत्पश्चात उन्होंने परेड में उपस्थित कर्मचारीगण का टर्न आउट चेक करते हुए सम्पूर्ण ड्रिल की टोलीवार करवाई तथा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिये दौड़ लगवाई. इसके अलावा बाधा ड्रिल की सम्पूर्ण कारवाई कराई.
एसएसपी ने परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, आरटीसी कम्प्यूटर लैब, क्वार्टर गार्द, आर्म्स वर्क शॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष, कैश कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. तत्पाश्चात उन्होंने थाना एका के स्थानीय गोताखोर अमित कुमार उर्फ मुलायम को अदम्य साहस एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. परेड के दौरान एएसपी, क्षेत्राधिकारी जसराना, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे.————-
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

'भारत स्वास्थ्य क्षेत्र में नए आयाम छू रहा', दिल्ली एम्स के दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने युवा डॉक्टरों से की खास अपील

East Central Railway Apprentice: 1149 पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, चेक कर लें डिटेल्स

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ यौन हिंसा, अभियुक्त गिरफ़्तार

एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दी और परिवारवाद समाप्त किया: अमित शाह

IND vs AUS: दो लगातार डक के बाद पहला रन, वो मिलियन डॉलर मुस्कान, किंग कोहली की इस अदा पर फिदा हुआ सोशल मीडिया





