रियो डी जनेरियो, 3 मई .ब्राज़ील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के पूर्व मिडफील्डर डूडू ने अपने पुराने क्लब क्रुज़ेरो से चार महीने के भीतर ही नाता तोड़ लिया है. डूडू ने दिसंबर के अंत में पाल्मेरास से फ्री ट्रांसफर पर वापसी की थी, लेकिन अब क्लब से उनका अनुबंध समाप्त हो गया है.
तुरंत प्रभाव से अनुबंध समाप्त
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जारी एक संक्षिप्त बयान में क्रुज़ेरो ने कहा, क्रुज़ेरो सूचित करता है कि खिलाड़ी के साथ उसके अनुबंध को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, क्लब ने इस फैसले के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया.
सिर्फ 17 मैच और दो गोल
डूडू ने वापसी के बाद क्रुज़ेरो के लिए कुल 17 मुकाबले खेले और दो गोल किए. उनकी वापसी को लेकर प्रशंसकों में उम्मीदें थीं, लेकिन मैदान पर वह ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके.
मैनेजर से मतभेद की खबरें
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डूडू और क्लब के मैनेजर जॉन स्टीवंस के बीच रिश्तों में खटास आ गई थी, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया.
लंबा रहा करियर, कई क्लबों में खेल चुके
डूडू ने 2009 में क्रुज़ेरो से ही अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और 2011 में डाइनामो कीव चले गए थे. इसके बाद उन्होंने कोरिटिबा, ग्रेमियो और कतर के क्लब अल-दुहैल के लिए भी खेला. डूडू ब्राज़ील की राष्ट्रीय टीम की ओर से तीन अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
—————
दुबे
You may also like
शुभमन गिल की कप्तानी में इस खिलाड़ी के साथ हो रहा है अन्याय, प्लेइंग XI में रखकर नहीं करा रहे बॉलिंग
सिर्फ 7 दिनों तक सुबह खाली पेट पिएं अदरक का पानी। यह 7 रोग हो जाएंगे खत्म 〥
अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध छिड़ जाए? उत्तर कोरिया का रुख किसके साथ?
टैरो राशिफल, 4 मई 2025 : नीचभंग राजयोग से मिथुन सहित 3 राशियों के लिए भाग्यशाली दिन, समाज में पाएंगे पहचान, पढ़ें कल का टैरो राशिफल
क्या शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को लात मारी? VIDEO हुआ वायरल