नालंदा, (बिहारशरीफ) 28 मई .
जिले में जदयू नेता और उनके भाई के घर पर बुधवार को छापेमारी की गयी है. जानकारी अनुसार जदयू नेता बाबर मलिक और उनके भाई के आवास पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारीं भारी मात्रा में अवैध हथियारों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
छापेमारी की कार्रवाई पिछले छह घंटे से लगातार जारी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है.अब तक छापेमारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध सामान और दस्तावेज जब्त किए गए हैं और कई हथियार मिलने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक खुद पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
एक-दूसरे को 'एलिमिनेट' करने उतरेंगे मुंबई और गुजरात (प्रीव्यू)
इटली के बाद डेनमार्क में पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए तैयार भारतीय प्रतिनिधिमंडल
राजस्थान में मौसम का नया कहर! 60 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी
वैष्णो देवी के तीन पिंडियों के पीछे छुपा पौराणिक रहस्य, वीडियो में जानकर आप भी निकल पड़ेंगे दर्शन करने
राहेल गुप्ता का छलका दर्द: क्या उत्पीड़न और मानसिक दबाव ने छीना मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज?