भोपाल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । चीन के जिनजियांग शहर में आगामी 15 से 30 अगस्त तक बेल्ट एण्ड रोड बॉक्सिंग टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र राज्य खेल अकादमी के बॉक्सिंग खिलाड़ी भव्य प्रताप चौधरी 75 कि.ग्रा. भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भव्य प्रताप को इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेन्ट में चयनित होने पर बधाई देते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी है।
बॉक्सर भव्य प्रताप चौधरी खेल अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत् है। उन्होंने बताया कि भव्य प्रताप टूर्नामेन्ट से पहले एक से 15 अगस्त तक रोहतक (हरियाणा) स्थित राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें। बॉक्सिंग प्रशिक्षण के 15 दिवसीय शिविर के बाद भव्य प्रताप चीन रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में ननों की ग़िरफ़्तारी, केरल बीजेपी क्यों है परेशान
अर्जुन की छाल: डायबिटीज, कैंसर और दिल की बीमारियों के लिए प्राकृतिक उपचार
गीले बालों को तौलिए से बांधने के नुकसान: जानें क्यों है यह हानिकारक
गुरुचरण सिंह की बिगड़ती सेहत: 19 दिन से खाना-पीना बंद
Tom Hiddleston और Zawe Ashton की शादी की अफवाहें: सच क्या है?