यमुनानगर, 27 मई . शहर के गोबिंदपुरी रोड पर नकाबपोश युवकों ने शराब ठेके के बाहर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर दहशत फैला दी है. फायरिंग के तुरंत बाद बदमाश मौके पर एक धमकी भरी पर्ची फेंक कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी, शहरी थाना प्रभारी, अपराध शाखा की टीमें और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस ने पर्ची को कब्जे में लेकर उसके सत्यापन और संदिग्ध नामों की पड़ताल शुरू कर दी है.
यमुनानगर के गोबिंदपुरी रोड पर स्थित क्षेत्र में मंगलवार सुबह लोगों की नींद गोलियों की आवाज से खुली. यहां स्थित शराब ठेके पर एक अज्ञात नकाबपोश के द्वारा अधाधुंध फायरिंग की गई थी. सूचना मिलते ही जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह और अपराध शाखा की सभी टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे क्षेत्र की बारीकी से छानबीन शुरू की. जांच के दायरे में आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने में लगी हुई हैं. लेकिन संदिग्ध की पहचान करने में बड़ी बाधा तब आई जब ठेके के सेल्समैन गिरीश चंद्र से यह पता चला कि शराब ठेके के फ्रंट पर लगा सीसीटीवी कैमरा काम ही नहीं कर रहा था.
इस हिंसक वारदात ने इलाके में भय का वातावरण उत्पन्न कर दिया है, और नागरिक असमंजस में हैं. पुलिस भी इस घटना को केवल गैंगवार या वसूली के कोण से ही नहीं, बल्कि सभी संभावित पहलुओं से गहनता से जांच कर रही है.
गौरतलब है कि पहले भी एल-वन जगाधरी के कार्यालय पर इसी तरह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. यह भयावह घटना न केवल स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती है, बल्कि कानून व्यवस्था की मजबूती और आमजन की सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है. जिला पुलिस उप अधीक्षक कंवलजीत सिंह का कहना है कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है. जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
एलन मस्क ने ट्रंप प्रशासन से तोड़ा नाता, सरकारी जिम्मेदारी से हटने का ऐलान
वर्षा ऋतु में आयुर्वेदिक आहार: सर्दी-जुकाम से मुक्ति और मजबूत इम्यूनिटी का राज
दरगाह और मस्जिद में लगेगी चौपाल... मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर संविधान की प्रति बांटेगा BJP अल्पसंख्यक मोर्चा
Rajasthan weather update: तेज आंधी के कारण भीलवाड़ा में टोल प्लाजा का टीन शेड उड़ा, अब जारी हो चुके हैं ये अलर्ट
झड़ते बालों का रामबाण इलाज: दही में मिलाएं ये खास चीजें, बाल होंगे घने और मजबूत