शिमला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की तीव्रता लगातार बढ़ रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इस कठिन समय में हजारों लोग पीड़ितों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं, यह संतोषजनक है।
शांता कुमार ने वीरवार काे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, सांसद अनुराग ठाकुर और अन्य सभी नेताओं का आभार प्रकट किया, जो दिन-रात राहत एवं बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने अपील की कि बाकी सभी मतभेदों को एक तरफ रखकर सिर्फ और सिर्फ पीड़ितों की सहायता पर ध्यान केंद्रित किया जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि विवेकानंद अस्पताल, कायाकल्प, विश्रांति, सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज तथा वे स्वयं अब तक ₹6,75,000 की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दे चुके हैं। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि 12 सितंबर को अपने जन्मदिन के दिन, पूजा-अर्चना के बाद वे विवेकानंद ट्रस्ट की ओर से ₹3 लाख और अपनी ओर से ₹1.25 लाख की अतिरिक्त सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजेंगे। इस प्रकार विवेकानंद परिवार द्वारा कुल ₹11 लाख की राशि राहत कोष में दी जाएगी।
उन्होंने प्रदेश के समर्थ और संपन्न लोगों से विशेष आग्रह किया कि जो लोग अब तक राहत कोष में योगदान नहीं कर पाए हैं, वे जल्द से जल्द सहायता करें। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उद्धरण देते हुए कहा, “मनुष्य की सेवा ही भगवान की सबसे बड़ी और सच्ची पूजा है।”
शांता कुमार ने कहा कि यदि हिमाचल के लाखों लोग दिल खोलकर सहयोग करें, तो पीड़ितों को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया, कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल