वाराणसी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . काशी में गोवर्धन पूजा में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा और Chief Minister योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किए. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा कि Uttar Pradesh के एक संत का स्वभाव संत जैसा नहीं है, संत का स्वभाव शांत होता है. वह तो दिनभर लोगों को उल्टा सीधा कहते हैं और बखान अपना करते हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को मानने वाले, उनसे कुछ तो सीख लेते.
समाजवादी पार्टी के नेता आज यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान संबंधी एक सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अयोध्या का घाट किसकी सरकार में बना यह पता करना चाहिए. पहली बार घाट पर दीपक किसकी सरकार में जला, यह पत्रकारों को पता करना चाहिए. वाराणसी में चौड़ी चौड़ी सड़कें और गोवर्धन पूजा स्थल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही बनी है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह लोग धर्म और भगवान राम के नाम पर वोट चाहते हैं. जनता जान चुकी है. इस बार का चुनाव Uttar Pradesh में जो होगा, उसे सभी देखेंगे. धर्म के नाम पर चुनाव लड़ेगे, Uttar Pradesh में झूठ, बेरोजगारी है तो उसे कौन संभालेगा. अभी अयोध्या में जो दीप उत्सव कार्यक्रम हुआ, वहां क्या हुआ. Chief Minister के सहयोगी कहां रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
मूर्खतापूर्ण कदम, ये ट्रंप की नीति नहीं... वेस्ट बैंक पर मतदान के बाद दोस्त अमेरिका हुआ इजरायल पर फायर, जमकर सुनाया
पिता बिशन सिंह बेदी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए अंगद बेदी, कहा, “जब तक हम फिर न मिलें”
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को` पता होना चाहिए ये नियम
थम्मा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, तीन दिन में कमाए 51 करोड़
'प्रबल इंजन सरकार'... लखनऊ की सड़कों पर लगा पोस्टर, PDA का नया अर्थ, BJP के डबल इंजन को सीधी चुनौती