– Bihar का हर बच्चा हालात से लड़ना जानता है, यही उसकी सबसे बड़ी ताकत – Bihar के युवाओं में संघर्ष की क्षमता और सीखने की भूख दोनों असाधारण
पटना, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Bihar के युवाओं की बुद्धिमत्ता की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि साइंटिफिक डाटा के आधार पर मैं कह सकता हूं कि Bihar के युवा का आईक्यू करीब-करीब दुनिया में सबसे ज्यादा है.
शाह ने कहा कि Bihar ने हमेशा देश को नेतृत्व देने वाले लोग दिए हैं. चाहे राजनीति हो, प्रशासन हो या शिक्षा का क्षेत्र. उन्होंने कहा कि अगर देश के किसी राज्य ने सबसे ज्यादा आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर-इंजीनियर पैदा किए हैं तो वह Bihar है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि Bihar के युवाओं में संघर्ष की क्षमता और सीखने की भूख दोनों असाधारण हैं. उन्होंने इसे Bihar की मिट्टी और पारिवारिक संस्कार से जुड़ा बताया.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि यहां का हर बच्चा हालात से लड़ना जानता है और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. राजनीतिक हलकों में शाह का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है. एनडीए खेमे के नेता इसे Bihar के सम्मान से जोड़ रहे हैं. जबकि विपक्षी दल इसे चुनावी मौसम में युवाओं को लुभाने की कोशिश बता रहे हैं.
जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमित शाह ने जो कहा, वह सच है. Bihar के युवाओं की मेधा किसी से कम नहीं. वहीं, राजदी के प्रवक्ता ने तंज करते हुए कहा कि अगर भाजपा को Bihar के युवाओं की इतनी परवाह है तो रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाए.
Bihar के युवा कमलेश, मिथलेश, अजीत, नीरज,अतुल्य जैसे अन्य युवाओं ने शाह के बयान को गर्व से लिया है. सोशल मीडिया पर कई युवाओं ने लिखा कि अमित शाह ने जो कहा, वह हर Biharी के दिल की बात है. हमें बस मौका चाहिए, Bihar के युवा देश ही नहीं, दुनिया बदल सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि शाह का यह बयान Bihar की बौद्धिक विरासत को पहचान देने वाला है.
समाजशास्त्री रंगनाथ तिवारी का मानना है कि यह बात सही है कि Bihar का सामाजिक ढांचा बच्चों को जल्दी परिपक्व बना देता है. कठिनाइयों में जीकर सीखने की प्रवृत्ति उन्हें मानसिक रूप से मजबूत और विश्लेषणात्मक बनाती है.
अमित शाह का यह बयान ऐसे समय आया है, जब Bihar में चुनावी माहौल गर्म है और युवा वोटरों की भूमिका निर्णायक मानी जा रही है. राजनीतिक विश्लेषक व वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्र मानते हैं कि यह टिप्पणी न केवल प्रशंसा है, बल्कि युवाओं को संदेश देने की रणनीति भी हो सकती है कि देश की राजनीति में उनका योगदान सबसे अहम है. अमित शाह का यह बयान Bihar के आत्मगौरव को बढ़ाने वाला है. चाहे इसे चुनावी बयान कहा जाए या सच्चाई की स्वीकृति. बात यही है कि Bihar के युवाओं की बुद्धिमत्ता और संघर्षशीलता पर अब राष्ट्रीय मुहर लग गई है.
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

जुबिन गर्ग मामले में असम के मुख्य सूचना आयुक्त भास्कर ज्योति महंत का इस्तीफा, भाई श्यामकानु हुए अरेस्ट, फेसबुक पर क्या कहा?

रन बनाए, विकेट झटके और टीम इंडिया को दिलाई जीत, फिर भी अक्षर पटेल क्यों नाखुश हैं?

भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी

राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोप के बाद परेशान हुआ ब्राजील का ये फोटोग्राफर, उठा लिया बड़ा कदम!

क्या खड़ीˈ कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को पता होना चाहिए ये नियम﹒





