जींद, 19 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद् के नेतृत्व में समस्त हिंदू समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया और रानी तालाब पर पश्चिम बंगाल सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन से पहले विहिप कार्यकता जिलाध्यक्ष सुशील सिंगला की अध्यक्षता में एकत्रित हुए.
बजरंग दल के प्रांत सह संयोजक हरीश रामकली एवं जिला अध्यक्ष सुशील सिंगला ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर ममता सरकार की नाक के नीचे अत्याचार किए जा रहे हैं. हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं, बहनों की मर्यादा हनन की जा रही है. राक्षसी प्रवृत्तियां सभी नैतिक मर्यादा तोड़ रही हैं. इसलिए हिंदू अपने ही देश में पलायन करने का मजबूर हुआ है. अब वह दिन याद आ रहे हैं कि कैसे हिंदुओं को कश्मीर छोड़ कर भागना पड़ा था. सुशील शास्त्री ने कहा कि यह सहन नही किया जा सकता तथा केंद्र सरकार को तुरंत प्रदेश सरकार बर्खास्त कर कानून एवं व्यवस्था को बहाल कर हिंदुओं की घर वापसी सुनिश्चित की जाए.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री ने हिंदू समाज को चेताया यदि अभी भी एक ना हुए तो कटना तय है. 80 प्रतिशत हिंदू होते हुए भी संगठित न होने के कारण विस्थापित हुए, उनकी मान मर्यादा एवं संपत्ति लूटी गई. कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. 1991 में कश्मीर की स्थिति को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दोहराया गया है.
उन्होंने कहा कि लड़ाई आपके दरवाजे पर आ चुकी है. हिंदू यह ना समझे कि वह सुरक्षित है, आसुरी शक्तियां चारों तरफ संगठित हो रही हैं. इस मौके पर घनश्याम मित्तल, हरीश रामकली, रामफल ढाटरथ, राधेश्याम मित्तल, सरंक्षक महेश मंगला, प्रमोद गौत्तम, अतर, महावीर बिरौली, नवीन जैन, संजय सैनी, विशाल भरत, अजय चिलाना, शुवेन्दु शास्त्री, आचार्य सूर्यदेव, जितेंद्र वत्स, सागर मान आदि मौजूद थे.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न: अगले 3 दिन भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट, चारधाम में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन
पहलगाम अटैक के बाद राजस्थान में अवैध नागरिकों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, इस जिले में पकड़े गए 55 बांग्लादेशी
बॉलीवुड की बदनसीब एक्ट्रेस, 3 सुपरस्टार्स से चक्कर के बाद भी नहीं हो सकी शादी, बिन शादी बनी दो बेटियों की मां 〥
CBSE 10th And 12th Board Exam Result 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीएसई ने किया ये फैसला, छात्रों के लिए बहुत है अहम
पाकिस्तानी समझकर देश से निकालने की तैयारी? सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीरी परिवार को दी बड़ी राहत, कहा – पहले पहचान पक्की करो