भोपाल, 08 मई . राज्य शासन ने सिंचाई के लिए सोलर पम्प स्थापना की योजना ” प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है. समिति में ऊर्जा, वित्त, नगरीय विकास एवं आवास, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सदस्य एवं नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव सदस्य सचिव होंगे.
जनसम्पर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति द्वारा योजना के सभी घटकों अंतर्गत प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी. योजना के क्रियान्वयन के लिए विभागों के बीच आवश्यक समन्वय योजना की प्रगति की नियमित (अधिकतम 3 माह) में समीक्षा की जायेगी, ताकि समय-सीमा में लक्ष्य की प्राप्ति हो सके. योजना को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए आवश्यक विनिर्देश जारी करना, योजना क्रियान्वयन के संबंध में भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्रालय के साथ समन्वय करना और राज्य में योजना क्रियान्वयन में सुधार के उपाय के सुझाव भी समिति द्वारा दिए जायेंगे.
तोमर
You may also like
यहां महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर, पूरी दुनिया में मशहूर है इनकी खूबसूरती▫ ˠ
सिर में नहीं दिखेगा एक भी सफ़ेद बाल जो सरसों के तेल में मिलाकर लगा लिया ये पाउडर, बाल डाई करने के झंझट से परमानेंट छुटकारा!, “ ˛
अमेरिका ने भारत, पाकिस्तान से तनाव कम कर वार्ता करने की अपील की
किडनी दान: एक किडनी पर जीवन जीने की प्रक्रिया और सावधानियाँ
उज्जैन में महिला ने पति और जेठ को गोली मारी, थाने में पहुंची पिस्टल के साथ