गुवाहाटी, 22 जून (Udaipur Kiran) । शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में ‘अंबुबासी मेला 2025’ का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मां कामाख्या धाम आस्था से सराबोर हो उठा है। इस मेले के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) असम प्रदेश ने श्रद्धालुओं की सेवा का संकल्प लिया है।
राज्यभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए अभाविप कार्यकर्ता गुवाहाटी महानगर और आस-पास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, जल वितरण आदि कार्यों के माध्यम से सेवा प्रदान करेंगे।
आज अभाविप के राज्य सचिव हेरल्ड मोहन ने नीलाचल धाम में कहा कि, “अंबुबासी मेला में आए सभी श्रद्धालुओं का हम स्वागत करते हैं। हमारी यह सेवा मां कामाख्या का आशीर्वाद है और हम इसे अपना सौभाग्य मानते हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की सेवा करना अभाविप कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है और हम इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
फिडे ग्रैंड स्विस 2025 की बढ़ी इनामी राशि, भारत के शीर्ष खिलाड़ी गुकेश और अर्जुन शामिल होंगे
दिल्ली-एनसीआर में पूरे हफ्ते सुहावना रहेगा मौसम, जुलाई मध्य तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
देशभर में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने निकली 'कोलैब इंजन' यात्रा, अजय टम्टा ने दिखाई हरी झंडी
बारिश से नाहन के पशु पालन विभाग अस्पताल में घुसा मलबा व पानी
अवसर केवल शहर तक नहीं, बल्कि गांवों के बच्चे भी हैं विकास के केंद्र : राज्यपाल