कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल की खाड़ी में Monday को बना चक्रवात ‘मान्था’ तेजी से ताकत हासिल कर रहा है और मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार शाम तक इसके ‘तीव्र चक्रवात’ का रूप लेने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण अंडमान सागर में बना निम्न दबाव क्षेत्र sunday सुबह साढ़े आठ बजे ‘अति गहरे निम्न दबाव’ में परिवर्तित हो गया था और तब से यह प्रणाली लगभग छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही है. Monday दोपहर तक इसके चक्रवात ‘मान्था’ में तब्दील होने की पुष्टि हो जाएगी, जिसके बाद इसकी तीव्रता और भी बढ़ने की संभावना जताई गई है.
हालांकि ‘मान्था’ का केंद्र बंगाल से लगभग 800 किलोमीटर दूर रहेगा, फिर भी राज्य इसके प्रभाव से अछूता नहीं रहेगा. कोलकाता स्थित अलीपुर मौसम कार्यालय ने Monday सुबह चेतावनी दी है कि मंगलवार से गुरुवार तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. sunday दोपहर से ही दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में आसमान में बादल घिरने लगे हैं और कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ी हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि Monday को उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. मंगलवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि उत्तर 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. बुधवार को हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा झाड़ग्राम में भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है, जबकि गुरुवार को बीरभूम, पश्चिम बर्दवान और मुर्शिदाबाद में भी भारी बारिश की संभावना है.
उत्तर बंगाल में भी बुधवार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर तथा जलपाईगुड़ी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जो गुरुवार और शुक्रवार तक उत्तर बंगाल के लगभग सभी जिलों में जारी रह सकती है.
मौसम विभाग ने समुद्र में ऊंची लहरों और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए मछुआरों को अगले तीन दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है. साथ ही, तटीय क्षेत्रों के प्रशासन को सतर्क रहने और राहत-बचाव दलों को तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

गुस्सैल किंग कोबरा का तांडव, नदी किनारे स्नेक मैन के साथ WWE फाइट... 12 फुट लंबे सांप का रेस्क्यू Video

Suicide Due To AI Generated Photo-Video: एआई से फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की कोशिश, फरीदाबाद के छात्र ने कर ली आत्महत्या

पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया था कपड़े उतारना, लगी` ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है

Bigg Boss 19: बिग बॉस अशनूर और अभिषेक से नाराज, 'ये' नियम तोड़ने पर दी घर से बेघर होने की सज़ा

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 'वध 2' अगले साल 6 फरवरी को होगी रिलीज




