सिरसा, 22 अप्रैल . स्थानीय पुलिस अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सात मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. एसपी विक्रांत भूषण ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल चोरी की 7 वारदातों का खुलासा हुआ है. एसपी ने बताया कि रविशंकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था.
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बाइक चोरी की वारदातों को सुलझाने के लिए ऐलनाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जांच सौंपी थी. जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी की तीन वारदातें राजस्थान के हनुमानगढ़ व चार वारदातों ऐलनाबाद क्षेत्र में कबूल की है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा सात चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं . उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पहचान छुपाने तथा पुलिस से बचने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदलकर चैसिस नंबर मिटा देता था.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
IPL 2025: केकेआऱ औऱ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
भारत-यूके की साझेदारी का भविष्य उज्ज्वल, अच्छे होंगे परिणाम: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
सोना खरीदने का सुनहरा मौका, कीमतों में भारी गिरावट, जानें आज का ताजा रेट!
'धोनी को अगले साल खेलने की जरूरत नहीं है', एडम गिलक्रिस्ट ने दी धोनी को रिटायरमेंट की सलाह
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल!