– विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहा, जनता इसका जवाब दे रही- विपक्ष के डीप स्टेट और वोट चोरी के आरोप जनता समझ चुकी है : जेपी नड्डा
पटना, 07 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar में पहले चरण के मतदान के बाद Indian जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए की संभावित जीत पर भरोसा जताया और विपक्ष पर तीखा हमला किया. नड्डा ने कहा कि हाई वोटिंग प्रतिशत और जनता की स्पष्ट चुनावी पसंद एनडीए की सरकार के लिए मजबूत संकेत हैं.
प्रो-इनकंबेंसी का वोटिंग पैटर्न
जेपी नड्डा ने गुरुवार को एक चैनल पर इंटरव्यू में कहा कि मैं पहले भी आश्वस्त था और पहले चरण के मतदान के बाद बिल्कुल आश्वस्त हूं कि एनडीए 160 प्लस सीटों के साथ सरकार बनाएगा. Bihar में कहीं भी एंटी इनकंबेंसी का संकेत नहीं है. जनता विकास, स्थिरता और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के पक्ष में मतदान कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनता ने अपनी आशाओं और एस्पिरेशन को वोट के माध्यम से स्पष्ट किया है. लोग चाहते हैं कि Bihar में स्थिर सरकार बने, विकास हो और मोदीजी के आशीर्वाद का फायदा Bihar को मिले. यही कारण है कि हाई वोटिंग प्रतिशत देखा गया. यह स्पष्ट प्रो-इनकंबेंसी वोट है.
300 करोड़ रोजगार के वादों को बताया हास्यास्पद और लास्ट मिनट का प्रयास
नड्डा ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव के 300 करोड़ रोजगार के वादों को ‘लास्ट मिनट का प्रयास’ करार दिया. उन्होंने कहा कि जनता इसे गंभीरता से नहीं ले रही. महागठबंधन के नेता समय-समय पर वादे करते हैं, लेकिन उनकी क्रेडिबिलिटी कमजोर हो चुकी है. जनता जानती है कि यह वादे हास्यास्पद हैं और इन पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
एनडीए की जीत को कोई प्रभावित नहीं कर पाएगा
नड्डा ने भरोसा जताया कि चुनाव में कोई बागी या नाराज कैंडिडेट एनडीए की जीत को प्रभावित नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि Bihar की जनता स्पष्ट और सुदृढ़ वोटिंग कर रही है, जिससे एनडीए को स्थिरता और विकास के साथ Bihar सरकार बनाने का मौका मिलेगा.
उस समय स्टेट मशीनरी लॉ एंड ऑर्डर में लिप्त थी
नड्डा ने जंगलराज के दौर को याद करते हुए कहा कि उस समय स्टेट मशीनरी लॉ एंड ऑर्डर में लिप्त थी. मुकामा हत्याकांड, शिल्पी गौतम केस जैसे उदाहरण हैं, जहां राजद नेताओं का नाम सामने आया. उस समय केसों को दबाया गया और राज्य प्रशासन इन घटनाओं में शामिल था. उन्होंने कहा कि अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है. आज Bihar में कानून और व्यवस्था पूरी तरह लागू है. मुकामा हत्याकांड में दोषियों को गिरफ्तार किया गया. कोई भेदभाव नहीं, कोई समझौता नहीं. राज्य प्रशासन पूरी तरह निष्पक्ष है.
विकास और स्थिरता के पक्ष में Bihar, यही हमारी जीत की गारंटी
जेपी नड्डा ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र में चुनाव चुनौतीपूर्ण हो सकता है,लेकिन सभी वर्गों का वोट एनडीए को मिल रहा है. ओवैसी का असर सीमित है और एनडीए को समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि हमने पूरी ताकत और तैयारी के साथ चुनाव लड़ा है. पहले चरण के मतदान के बाद भी एनडीए की ताकत और समर्थन पहले जैसे मजबूत है. Bihar के लोग विकास और स्थिरता के पक्ष में हैं और यही हमारी जीत की गारंटी है.
राहुल गांधी ने विदेश में जाकर भारत की संस्थाओं के खिलाफ समर्थन मांगा
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने विपक्षी नेताओं और राहुल गांधी के डीप स्टेट और वोट चोरी के आरोपों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं और कानून को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन जनता इसे समझ चुकी है. इन्होंने विदेश में जाकर भारत की संस्थाओं के खिलाफ समर्थन मांगा. यह बचकाना और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है.
एनडीए की रणनीति और भविष्य की तैयारी
नड्डा ने कहा कि एनडीए ने टिकटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में पूरी तैयारी की है. कुछ बागी या नाराज कैंडिडेट्स हो सकते हैं, लेकिन उनका असर हमारी जीत पर नहीं पड़ेगा. Bihar की जनता स्पष्ट और सुदृढ़ वोटिंग कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए 160 प्लस सीटों के साथ जीत हासिल करेगा और सरकार विकास, रोजगार और स्थिरता के मुद्दों पर काम करेगी.
Bihar में स्थिर और मजबूत सरकार बनेगी, एनडीए नेतृत्व पर जनता का भरोसा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने विकास और स्थिरता के पक्ष में वोट किया है. हाई वोटिंग प्रतिशत ने स्पष्ट प्रो-इनकंबेंसी का संदेश दिया है. विपक्ष के वादे और क्रेडिबिलिटी कमजोर हैं. एलजेपी और वीआईपी का असर सीमित हैं. कानून-व्यवस्था पूरी तरह लागू है. एनडीए को सभी वर्गों का व्यापक समर्थन है. 160 प्लस सीटों के साथ एनडीए सरकार पक्की है. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी तैयारी और जनता का समर्थन सुनिश्चित कर रहा है कि Bihar में स्थिर और मजबूत सरकार बने. जनता ने स्पष्ट संकेत दे दिए हैं कि विकास और भरोसेमंद नेतृत्व ही उनकी प्राथमिकता है.
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

Delhi News: राव कोचिंग सेंटर हादसे मामले में LG का बड़ा फैसला, दो अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने की दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!




