नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर में ओडिशा के फकीर मोहन विश्वविद्यालय की छात्रा एवं अभाविप की सक्रिय कार्यकर्ता सौम्याश्री बिश्री की आत्महत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इस मामले की त्वरित न्यायिक जांच एवं दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि सौम्याश्री केवल एक छात्रा नहीं बल्कि पूरे छात्र समाज की आवाज थी। आज जब एक युवा छात्रा को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के कारण आत्मदाह करना पड़ता है तो यह समूचे शैक्षणिक ढांचे के लिए आत्ममंथन का समय है। उन्होंने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि किस प्रकार की तानाशाही और संवेदनहीनता आज हमारे शिक्षण संस्थानों में घर कर गई है।
अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि हमने एक साहसी और प्रतिबद्ध कार्यकर्ता को खो दिया है। जिसने शैक्षणिक दमन के खिलाफ अपनी जान दे दी। सौम्याश्री का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। अभाविप राज्य सरकार से माँग करता है कि विभागाध्यक्ष समीर साहू को तत्काल निलंबित कर इस मामले में न्यायिक जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि सौम्याश्री बिश्री ने कॉलेज की विभागाध्यक्ष समीर साहू द्वारा लगातार मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर 12 जुलाई को आत्मदाह किया। जिसके कारण 14 जुलाई को उनका निधन हो गया।
उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल दुखद है बल्कि यह एक शिक्षण संस्थान में व्याप्त अन्याय एवं असंवेदनशीलता को उजागर करती है। अभाविप ने इस घटना पर कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते प्रशासन ने संज्ञान लिया होता और सौम्याश्री की पीड़ा को समझा होता, तो आज एक होनहार छात्रा जीवन से हार न मानती।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और मोमबत्तियां जलाकर मृतका सौम्याश्री बिश्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए