फरीदाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी 14 अगस्त को होने जा रहे राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की तैयारियों को लेकर डीसी विक्रम सिंह ने रविवार काे समारोह स्थल का दौरा किया। इस कार्यक्रम में सीएम नायाब सिंह सैनी मुख्य शामिल होंगे। फरीदाबाद में पहली बार राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सीएम नायब सिंह सैनी के साथ ही अन्य मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। एचएस वीपी के पार्किंग इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसी विक्रम सिंह ने रविवार की दोपहर समारोह स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंच, पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, पार्किंग, सुरक्षा, इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा और ट्रेफिक प्रबंध जैसी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। डीसी ने बताया सीएम नायाब सैनी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य 1947 में हुए भारत विभाजन के दौरान झेली गई त्रासदी को याद करना, प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करना और युवा पीढ़ी को उस दौर के इतिहास एवं परिस्थितियों से अवगत कराना है। साथ ही यह अवसर समाज में एकता, भाईचारे और सामूहिक प्रगति के संकल्प को सुदृढ़ करने का भी है। इस मौके पर फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी उषा, एस्टेट ऑफिसर एचएसवीपी नवीन कुमार, जी.एम. रोडवेज शिखा अंतिल सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बैटरी ऊर्जा भंडारण से ओडिशा की स्वच्छ ऊर्जा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प, तीन घायल
पाकिस्तान में 22 वर्षीय लड़की की 50 वर्षीय पुरुष से शादी की अनोखी कहानी