औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में यमुना नदी का जलस्तर कम हो गया है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा शनिवार सुबह आठ बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार, यमुना का जलस्तर 117.39 मीटर दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के मुकाबले 12 सेंटीमीटर कम है। जलस्तर में कमी से संकेत मिल रहे हैं कि बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो सकती है। यह खबर लाेगाें काे राहत पहुंचा रही है। हालांकि खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, इसलिए प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
बीते दिनाें यमुना नदी के जलस्तर की बात करे ताे औरेया और आसपास के क्षेत्रों में नदी का जलस्तर लगातार बढ़ते हुए खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर पहुंच गया था, जिससे तटवर्ती गांवों और निचले इलाकों में पानी भर गया। बाढ़ के पानी से कई गांवों का संपर्क मार्ग कट गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया था। प्रभावित क्षेत्रों में नावों की व्यवस्था की गई और कई स्थानों पर अस्थायी राहत शिविर भी लगाए गए। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर था, वहीं एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर तैनात रहीं। लगातार निगरानी की जा रही थी ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यमुना नदी का जलस्तर कम हो रहा है। यह प्रशासन और नदी के आसपास के रहने वाले ग्रामीणों के लिए राहत भरी खबर है। लेकिन प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया जाएगा, इससे हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Trump Tariff Order Explained: ट्रंप का टैरिफ आदेश बदल सकता है या नहीं, भारत के लिए क्या है इसका मतलब? जानें हर सवाल का जवाब
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, अनाथ बच्चों को भी मिलेगा शिक्षा का अधिकार
क्या न्यायालय बांटेगा सच्चा भारतीय होने का प्रमाण पत्र : विजय वडेट्टीवार
Hundred Men's 2025: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार