Next Story
Newszop

हिसार: गेट मीटिंग पर बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन पाॅलिसी का विरोध किया

Send Push

हिसार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के गंगवा सब यूनिट में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट के प्रधान विकास शर्मा ने की। प्रधान विकास शर्मा ने मंगलवार काे कहा कि राज्य सरकार तथा बिजली निगम प्रशासन द्वारा आदर्श ऑनलाइन पाॅलिसी को जबरन कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है। इसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने कहा कि इस पाॅलिसी में लाइनमैन, असिस्टेंट लाइनमैन, फोरमैन व जेई को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी कुछ समय के बाद बदले जाएंगे तो काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जब तक दूसरे स्थान की जानकारी होगी, इससे बड़ा हादसा हो सकता है। इससे कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं बढे़गीं तथा जान माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस पाॅलिसी के विरोध में सब यूनिट गंगवा में इसकी प्रतियां जलाई गईं। मीटिंग में अजय कुमार, महेंद्र, सत्यवान, अरूण, भीम, बलजिन्द्र, किरण, राज भारती व पुष्पा, बिमल आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now