मीरजापुर, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जमालपुर क्षेत्र के मदरां गांव निवासी आशुतोष चन्द्र पाण्डेय को उत्तर प्रदेश सचिवालय सेवा में गृह विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदोन्नति मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इस उपलब्धि से गांववासियों में उत्साह है और लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
आशुतोष चन्द्र पाण्डेय लंबे समय से उत्तर प्रदेश सचिवालय में उप सचिव पद पर कार्यरत थे। उनके उत्कृष्ट कार्य, ईमानदार छवि और प्रशासनिक कुशलता को देखते हुए सरकार ने उन्हें संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नत कर नई जिम्मेदारी सौंपी है। वह प्रदेश सचिवालय सेवा सीधी भर्ती संघ के अध्यक्ष भी हैं।
उनकी इस पदोन्नति पर मदरां गांव के ग्राम प्रधान जय सिंह समेत छबिनाथ पाण्डेय, डॉ. विजयानंद पाण्डेय, उदयनारायण सिंह, अशोक पाठक, ओमप्रकाश पाण्डेय, सूर्यकांत पाण्डेय, रामनरेश सिंह, अजीत पाण्डेय, वृजमोहन पाण्डेय, सुभाषचंद्र पाण्डेय, राजेश त्रिपाठी, राकेश तिवारी, निहाल खान और महेश कुमार सिंह आदि ने हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
——————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष के बाद सैन्य ताकत बढ़ाने पर दिया ज़ोर, एक के बाद एक कई बड़े फ़ैसले
'बिहार ग्रामीण लीग' राज्य की क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाएगी : राकेश तिवारी
एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने पदभार ग्रहण किया
यूपी में गोवंश संरक्षण से अर्थव्यवस्था को मिली नई दिशा
आआपा नेता नरेश बाल्यान की न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ी