हल्द्वानी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । परिवहन विभाग ने सिटी बस सेवा के संचालन के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। शहर के सभी छह रूट पर अलग-अलग रंगों की बसें दौड़ेंगी। दो किमी के सफर में नौ रुपये और 25 किमी से अधिक को दूरी पर 45 रुपये देने होंगे।
ज्ञात हो कि हल्द्वानी बड़ा शहर है और इसकी सड़कें सिकुड़ीं हुई हैं। वाहनों को संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल 20 हजार से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण हो रह है। हाल यह है कि शहर की सड़कें हर रोज जाम से जूझ रही हैं। काठगोदाम से सुशीला तिवारी अस्पताल आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। लोगों को एसटीएच पहुंचने के लिए कई बार टेंपो या ई-रिक्शा बदलने पड़ते हैं।
ऐसे में कमिश्नर के आदेश के बाद सिटी बस सेवा का खाका खींचा गया। पहले 21 जून को इसकी शुरुआत होनी थी लेकिन, बसें न मिलने पर इसे 21 जुलाई कर दिया गया। 21 जुलाई को सिटी बस सेवा का शुभारंभ होना है। इसके लिए परिवहन विभाग ने शहर में छह रूट निर्धारित कर दिए है। हर रूट को उनके नाम के साथ ही रंगों की पहचान दी गई है। इन रूट पर चलने वाली बसे भी उसी रंग की होगी। लोग भी बस के रंग से ही अपने रूट की पहचान कर आसानी से इस पर सवार हो सकते हैं।
आरटीओ प्रशासन के सुनील शर्मा का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हैं। बसों का परमिट भी जारी कर दिया गया है। 21 जुलाई को पहली बस सेवा शुरु होगी। सभी रुटों को रंगों के हिसाब से तय कर दिया गया है, ताकि बस आने पर यात्रियों में किसी तरह की गलतफहमी न रहे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
IND vs ENG: जो रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
IND vs ENG: दूसरे दिन ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर,BCCI ने चोट पर दी बड़ी अपडेट
Kapil Sharma's Kap's Cafe Firing Incident : कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस वजह से की थी फायरिंग, खुद बताया कारण
आरपीएफ ने 25 किलो गांजा बरामद किया, दो गिरफ्तार
एनसीसी के जरिए गांवों की प्रतिभाओं को तराशेगा शिक्षा राज इंटर कॉलेज