CM Yogi Janata Darshan : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे पर शनिवार सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों की शिकायतें और समस्याएं ध्यान से सुनीं। सीएम ने साफ कहा कि उनकी सरकार जनता की हर समस्या सुलझाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है।
किसी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि हर पात्र व्यक्ति को सरकारी कल्याण योजनाओं का फायदा मिले, जमीन कब्जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो, अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरती जाए और बिना भेदभाव के सबको इंसाफ मिले।
खराब मौसम में भी नहीं रुका जनता का दर्शन
इस बार प्रतिकूल मौसम की वजह से जनता दर्शन का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में हुआ। सभागार में कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद सीएम योगी पहुंचे। महिलाओं की तादाद ज्यादा थी जो अपनी फरियाद लेकर आईं।
सीएम ने हर किसी की बात शांति से सुनी, समझी और उनके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए फौरन और संतोषजनक समाधान का आदेश दिया। लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की मदद के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अपराध से जुड़ी शिकायतों पर पुलिस अफसरों को अपराधियों पर तुरंत सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए गए।
बीमारों की मदद के लिए सीएम का बड़ा ऐलान
जनता दर्शन में हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मांगने आए। सीएम योगी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पैसे की कमी से किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
उन्होंने अधिकारियों को फटाफट निर्देश दिए कि जरूरतमंदों का हाई लेवल ट्रीटमेंट का एस्टीमेट बनवाकर उपलब्ध कराएं। जैसे ही एस्टीमेट आएगा, सरकार तुरंत फंड मुहैया कराएगी।
You may also like

आपके घर की छत से बिजली क्रांति! सूर्य घर योजना कैसे भारत में बिजली के इस्तेमाल के तरीके को बदल रही है?

Tim David के नाम हुआ T20I इतिहास का सबसे लंबा छक्का, Ninja Stadium ने 129 मीटर दूर उड़ाई बॉल; देखें VIDEO

2006 में स्वयं सहायता समूह के लिए विश्व बैंक से लिया था लोन, सहरसा में बोले सीएम नीतीश

टिम डेविड-मार्कस स्टोइनिस ने जड़े तूफानी पचास,AUS ने तीसरे T20I में टीम इंडिया को दिया 187 का लक्ष्य

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का वैल्यूएशन 95,447 करोड़ रुपए बढ़ा





