अगली ख़बर
Newszop

आजम खान का घर खरीदने को तैयार मुस्लिम महासंघ, बोले- कीमत बताओ, कॉलेज को करेंगे दान!

Send Push

रामपुर में एक बार फिर आजम खान चर्चा में हैं, लेकिन इस बार मामला उनके घर को लेकर है। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष और हॉकी कोच फरहत अली खान ने ऐलान किया है कि वह आजम खान का घर खरीदने को तैयार हैं। फरहत ने कहा, “मैं आजम खान का घर खरीदने के लिए तैयार हूं। वह कीमत बताएं, मैं एक लाख का चेक बयाना के तौर पर दूंगा। सौदा तय होने के 6 महीने में बाकी रकम चुका दूंगा।” उनका मकसद इस प्रॉपर्टी को विश्व प्रसिद्ध ओरिएंटल कॉलेज को दान करना है।

आजम खान की मजबूरी, बोले- मुर्गी चोरी का जुर्माना भरने को बेचना पड़ेगा घर

दरअसल, 7 अक्टूबर को आजम खान ने एक बयान में कहा था कि कोई उनका घर खरीद ले, क्योंकि उन्हें मुर्गी चोरी जैसे मामले में लगे जुर्माने की रकम चुकानी है। आजम ने बताया कि एक मुकदमे में ही 35 लाख रुपये का जुर्माना लगा है और 21 साल की सजा सुनाई गई है। उनके खिलाफ अभी 114 मुकदमे और बाकी हैं, जबकि पूरे परिवार पर 350 मुकदमे दर्ज हैं। इस बयान के बाद फरहत अली खान ने घर खरीदने का ऑफर दे डाला।

फरहत की शर्त: रजिस्ट्री के बाद तुरंत खाली करना होगा घर

फरहत अली खान ने आजम खान के सामने एक सख्त शर्त भी रखी है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री होने के तुरंत बाद आजम को घर खाली करना होगा। अगर बयाना देने से पहले आजम अपना इरादा बदलते हैं, तो कोई दिक्कत नहीं, लेकिन बयाना देने के बाद इरादा बदला तो उन्हें बयाने की रकम का 10 गुना चुकाना होगा। फरहत का कहना है कि वह इस घर को खरीदकर सरकारी ओरिएंटल कॉलेज को दान करेंगे, ताकि इस ऐतिहासिक संस्थान को उसका पुराना रुतबा वापस मिल सके।

ओरिएंटल कॉलेज का गौरवशाली इतिहास

रामपुर का ओरिएंटल कॉलेज कभी विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता था। इसकी डिग्रियों को पूरी दुनिया में मान्यता थी। देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद और मौलाना मुहम्मद अली जौहर जैसे दिग्गजों ने यहीं से शिक्षा हासिल की थी। कॉलेज की भव्य इमारत आज भी मौजूद है, लेकिन अब यह रजा इंटर कॉलेज के एक कमरे में सिमटकर रह गया है। फरहत अली खान का मकसद इस संस्थान को फिर से उसकी पुरानी शान में लौटाना है।

कौन हैं फरहत अली खान?

फरहत अली खान सिर्फ मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि एक मशहूर हॉकी कोच भी हैं। जून 2025 में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक आरपी सिंह ने उन्हें कोच नियुक्त किया था। वह एनआईएस खेल प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। हालांकि, फरहत उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब 19 फरवरी 2023 को उन्होंने रामपुर के कॉमर्शियल बापू मॉल में अखिलेश यादव के नाम वाला शिलापट हथौड़े से तोड़ दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया था।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें