उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि पिछले 3 वर्षों में 22 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने में सफलता प्राप्त हुई है। एक भी मामले में नकल का प्रकरण सामने नहीं आया और न ही कोई मामला न्यायालय में गया। धामी ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में युवा स्टार्ट अप और स्वरोजगार के माध्यम से न केवल अपनी आजीविका कमा रहे हैं बल्कि दूसरों को नौकरी देने वाले बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 1 साल में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी लाते हुए उत्तराखंड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न नवीन कार्य योजनाओं के माध्यम से उत्तराखंड को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने यूसीसी कानून को लागू किया है और उत्तराखंड राज्य ने नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की सूची में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
ALSO READ:
धामी ने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालयों समेत प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मॉडल कॉलेज, महिला छात्रावास, सूचना प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, परीक्षा भवन, एस्ट्रो पार्क और 'साइंस सिटी' जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
You may also like
कमल हासन का बेबाक जवाब: दो शादियों पर सवाल पर बोले- मैं राम के रास्ते पर नहीं चलता...
उत्तर प्रदेश की 5 तहसीलों के 96 गांवों की जमीन अधिग्रहण होगी, 4 जिलों में बनेगा फोरलेन हाईवे
सोशल मीडिया से कोसो दूर हैं ये सितारे, लिस्ट में आमिर खान भी
निशिकांत दुबे ने भाजपा नेतृत्व के इशारे पर किया सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस का अपमान : प्रदीप यादव
जम्मू-कश्मीर में मौजूदा निर्वाचित सरकार और एलजी प्रशासन में कोई अंतर नहीं : महबूबा मुफ्ती