बताया जा रहा है कि एक 56 वर्षीय दरिंदे बार ने अपनी ही तीन बेटियों के साथ पिछले कई वर्षों से हैवानियत कर रहा था. इस घटना ने बार बेटी के रिश्ते को भी तार- तार कर दिया हैं. इस चौंकाने वाली घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़कियों ने हिम्मत जुटाकर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. तो घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था.
लड़कियों ने करया केस दर्ज
नालासोपारा पुलिस ने लड़कियों के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़कियां बहनें हैं. लड़कियों का 56 वर्षीय पिता एक कुख्यात अपराधी है. उसकी चार बेटियां हैं. जिनमे से वो तीन लड़कोयों के साथ वह कोंकण में अपने गांव में रहने के दौरान इन लड़कियों के साथ जबरन बलात्कार करता था. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक लड़की का चार बार गर्भपात भी कराया गया था.
पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां अपनी बेटियों को लेकर नालासोपारा में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहने चली गई. तीनों बेटियों में सबसे बड़ी बेटी 21 साल की है और बाकी दो नाबालिग हैं. उन्होंने हिम्मत करके पिता के अत्याचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया. इस संबंध में सबसे बड़ी बेटी ने शिकायत दर्ज कराई है. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनको अपने पिता के डर से अब तक चुप थी. लड़कियों की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया हैं.
You may also like
वक्फ संशोधन विधेयक को मिली संसद की मंजूरी
बिहार में 19 साल का ये लड़का एक झटके में बन गया करोड़पति, आपकी भी ऐसे चमक सकती है किस्मत ╻
ट्रक के पीछे दोनों साइड में रबड़ बैंड क्यों लटकाए जाते हैं? जानें ╻
करोड़ों की मालकिन की 10 दिन तक घर पडी सडती रही लाश, चूहों ने कुतरा चेहरा, घरवाले… ╻
भटपारा में रहस्यमयी आग: व्यक्ति की नींद दुर्गंध से टूटी